अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब हुए अररिया सांसद
Advertisement
महानंदा बेसिन योजना के लिए आवंटित राशि आखिर गयी कहां : तसलीम
अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब हुए अररिया सांसद किशनगंज : नीतीश सीमांचल की आवाज दबाना चाहते है. इसलिए मेरे द्वारा दिए गये बयान से चेतने के बजाय मेरी आवाज बंद करने की जुगत में लग गये है. किंतु मैंने दशकों से सीमांचल के हित के लिए लगातार सघर्ष किया है. यहां की आवाम की […]
किशनगंज : नीतीश सीमांचल की आवाज दबाना चाहते है. इसलिए मेरे द्वारा दिए गये बयान से चेतने के बजाय मेरी आवाज बंद करने की जुगत में लग गये है. किंतु मैंने दशकों से सीमांचल के हित के लिए लगातार सघर्ष किया है. यहां की आवाम की खिदमत करना मैं अंतिम सांस तक जारी रखूंगा. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व अररिया के सांसद मो तसलीम उद्दीन ने कही. वे रविवार को स्थानीय जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि महानंदा बेसिन योजना के लिए वर्ष 2007-08 में आवंटित 800 करोड़ रूपये की राशि कहां गयी. उन्होंने कहा कि सरकार पूर्व के कार्य को इस योजना के नाम पर दिखाकर इस राशि का बड़ा घोटाला किया है.
उन्होंने कहा कि महानंदा बेसिन योजना से सीमांचल में खुशहाली लौटाने वाली योजना है. इस योजना के तहत सात नदियों को जोड़कर हर खेतों में पानी मिलता वहीं क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की त्रासदी नहीं झेलनी पड़ती. साथ ही महानंदा में जलमार्ग होने से कम लागत में सामान की आवाजाही भी हो पाती. उन्होंने पूरी बेबाकी से कहा कि हर कोई चाहता है कि उसका पुत्र आगे बढ़े अगर पार्टी सुप्रिमो अपने पुत्र को राजनीति में आगे बढ़ा रहे है तो यह गलत नहीं है. राजद द्वारा नोटिस जारी करने उन्होंने कहा कि कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है. केवल सच्चाई सामने रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सीमांचल के विकास के लिए मैं जिसके भी दरबाजे पर जाना पड़े मैं जाउंगा. उन्होंने कहा कि सीमांचल को विशेष पैकेज की मांग लेकर प्रधानमंत्री से मिलूंगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही गलगलिया-अररिया, किशनगंज से जलागढ़ एवं अररिया से सुपौल रेल योजना स्वीकृत है, राशी की मांग पीएम से करूंगा. ताकि यह योजना धरातल पर उतर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement