किशनगंज : मोतीबाग के अन्नपूर्णा देवी पति भोला मालाकार से बिजली विभाग के कर्मचारी मो दिलावर ने कानूनी कार्रवाई का हवाला देकर 35 सौ रुपये ठग लिया़
अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि 16 मई को मो दिलावर ने उनसे आकर कहा कि आपका विद्युत बिल 12 हजार आया है़ मैं साहब से कह कर 6 हजार करवा दूंगा आप हमें 3 हजरार रुपये विद्युत बिल का और 5 सौ रुपये मीटर चार्ज का दीजिये नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई होगी़ मैं 35 सौ रुपये दे दिया लेकिन मो दिलावर ने कोई रसीद नहीं दी़
पीड़िता ने अपने ठगी के रुपये के लिए विद्युत विभाग के इंजीनियर से शिकायत की तथा कार्रवाई ना होने पर जनता दरबार का रूख किया़ जहां जिला पदाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी से बात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया़