किशनगंज: गुरूवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई किशनगंज की बैठक रूईधासा मैदान में की गयी़ इस बैठक में मुख्य चर्चा आरएमएसए के शिक्षकों के वेतन से संबंधित रहा़ आरएमएसए के अंतर्गत आने वाले नियमित माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने कहा कि वेतन को नियमित एवं प्रत्येक माह का निगेटिव एवं प्री रिसिप्ट बिल एक जगह जमा करवाया जाये़ सचिव अनंत कुमार मंडल ने कहा
कि आवंटन होने के बावजूद भी आरएमएसए के शिक्षकों को विभाग के लापरवाही के चलते सही समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पाता़ संयोजक चंदन कुमार ने कहा वेतन सही समय पर नहीं होने से सभी शिक्षकों को आथिर्क मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है़ इसके अलावे संघ के महिला सदस्य शिक्षिकाओं ने कही वेतन का नियमित भुगतान होना चाहिए़ दिव्यांग शिक्षक सत्य सचीन कुमार ने कहा माध्यमिक एवं स्थापना शाखा कार्यालय में वेतन आदि के लिए बार बार चक्कर लगवाया जाता है़
जबकि उनको चलने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है़ बैठक में मो मुबस्सीर हुसैन, जूही मासरीन, हासी रानी दास, प्रेरणा पूंज, पंकज कुमार, विपीन कुमार, अजय कुमार सुमन, उमेश कुमार पासवान, जफरूल इस्लाम, रौशन रोनक, पवन कुमार, सत्य प्रकाश एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद थे़