ठाकुरगंज एसएसबी 19वीं वाहिनी के जवानों ने गुरूवार को किशनगंज की तरफ जा रही एक मारूति वैन को जब्त कर उसमें सवार दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए ठाकुरगंज थाना लाया़ हालांकि जांच के बाद जब्त किया गया पाउडर साधारण पाया गया़ जिसके बाद दोनों युवकों को थाना से ही छोड़ दिया गया़ सहायक कमांडेंट […]
ठाकुरगंज एसएसबी 19वीं वाहिनी के जवानों ने गुरूवार को किशनगंज की तरफ जा रही एक मारूति वैन को जब्त कर उसमें सवार दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए ठाकुरगंज थाना लाया़ हालांकि जांच के बाद जब्त किया गया पाउडर साधारण पाया गया़ जिसके बाद दोनों युवकों को थाना से ही छोड़ दिया गया़
सहायक कमांडेंट सीसी पाटिल ने नुनधरा रेलवे गेट के समीप मारूति वैन की जांच की तो गाड़ी में सफेद पाउडर का एक पैकेट मिलने पर गाड़ी एवं गाड़ी सवार किशनगंज निवासी पप्पू झा व प्रदीप को ठाकुरगंज थाना लाया़ जहां एसएसबी के डाग स्क्वायड की टीम ने उक्त पाउडर की जांच की तो वह साधारण पाउडर निकला जिसके बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया गया़
100 बोतल शराब जब्त
शराबबंदी. एसएसबी की गश्ती के दाैरान कार्रवाई
अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर नेपाल सीमा की ओर भाग निकला़
अभियान का नेतृत्व इस्पेक्टर प्रवीण कुमार कर रहे थे.
दो तस्कर नेपाल की ओर से बोरे में शराब रखकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे़
दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा पर पीलर संख्या 144 के समीप एसएसबी
12 वीं वाहिनी के सी कंपनी सिंघीमारी में तैनात इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के निर्देश पर एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान 100 बोतल नेपाली शराब जब्त किया़ अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर नेपाल सीमा की ओर भाग निकला़ बताया जाता है कि दो तस्कर नेपाल की ओर से बोरे में शराब रखकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे़
इस दौरान गश्ती में निकले एसएसबी जवानों ने उसे रूकने के लिए आवाज दी़ आवाज सुनते ही दोनों तस्कर शराब फेंकते हुए नेपाल की ओर भाग निकले़ जवानों ने उसे पकड़ के लिए खदेड़ा, लेकिन तस्कर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए़ बोरा की तलाशी लेने पर नेपाल निर्मित 100 पीस बोतल बरामद हुआ़ अभियान का नेतृत्व इस्पेक्टर प्रवीण कुमार कर रहे थे. अभियान में कई एसएसबी जवान भी शामिल थे़