किशनगंज : मंगलवार रात के साढ़े नौ बजे के करीब आये भयंकर तूफान से खगड़ा हलीम चौक के समीप स्थित मो रफीक के घर पर विशाल पेड़ गिर गया़ घटना में उनकी 60 वर्षीय पत्नी कमरून निशा की जान तो बच गयी परंतु वह बुरी तरह घायल हो गयी़ पुराना खगड़ा वार्ड संख्या 20 निवासी मो युनूस तूफान आने पर अपनी पत्नी सहित छोटे-छोटे बच्चों को लेकर घर में छिप गया तभी घर के टिन का छत बांस बल्ला सहित उड़ गया़ ब गल के ही कौशर अली के बांस का पूरा वीट ही उखड़ गया़
रूईधासा वार्ड संख्यास 24 स्थित काली मंदिर एवं सेंट चाइल्ड स्कूल के सामने सड़क पर ही विशाल पेड़ जड़ सहित उखड़ कर गिर गया. कदमरसुल रोड में कई लोगों के खाली जमीन पर दिये गये बाउंड्री धाराशायी हो गये़ किशनगंज अंचल अधिकारी राकेश रमण ने बताया कि किशनगंज अंचल क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है़
उन्होंने बताया कि क्षति का आकलन अंचल कर्मी द्वारा किया जा रहा है़ श्री रमण ने बताया कि अब तक के सर्वे के अनुसार अंचल क्षेत्र में 25 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है और लगभग 60 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, तीन सरकारी पेड़ गिर गये है़ं