14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़ा हलीम चौक : घर पर गिरा पेड़, तीन घायल

किशनगंज : मंगलवार रात के साढ़े नौ बजे के करीब आये भयंकर तूफान से खगड़ा हलीम चौक के समीप स्थित मो रफीक के घर पर विशाल पेड़ गिर गया़ घटना में उनकी 60 वर्षीय पत्नी कमरून निशा की जान तो बच गयी परंतु वह बुरी तरह घायल हो गयी़ पुराना खगड़ा वार्ड संख्या 20 निवासी […]

किशनगंज : मंगलवार रात के साढ़े नौ बजे के करीब आये भयंकर तूफान से खगड़ा हलीम चौक के समीप स्थित मो रफीक के घर पर विशाल पेड़ गिर गया़ घटना में उनकी 60 वर्षीय पत्नी कमरून निशा की जान तो बच गयी परंतु वह बुरी तरह घायल हो गयी़ पुराना खगड़ा वार्ड संख्या 20 निवासी मो युनूस तूफान आने पर अपनी पत्नी सहित छोटे-छोटे बच्चों को लेकर घर में छिप गया तभी घर के टिन का छत बांस बल्ला सहित उड़ गया़ ब गल के ही कौशर अली के बांस का पूरा वीट ही उखड़ गया़

रूईधासा वार्ड संख्यास 24 स्थित काली मंदिर एवं सेंट चाइल्ड स्कूल के सामने सड़क पर ही विशाल पेड़ जड़ सहित उखड़ कर गिर गया. कदमरसुल रोड में कई लोगों के खाली जमीन पर दिये गये बाउंड्री धाराशायी हो गये़ किशनगंज अंचल अधिकारी राकेश रमण ने बताया कि किशनगंज अंचल क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है़

उन्होंने बताया कि क्षति का आकलन अंचल कर्मी द्वारा किया जा रहा है़ श्री रमण ने बताया कि अब तक के सर्वे के अनुसार अंचल क्षेत्र में 25 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है और लगभग 60 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, तीन सरकारी पेड़ गिर गये है़ं

ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के खरखरी, बिनाबाड़ी, तबलभीट्ठा आदि स्थानों पर कई लोगों के घर आंधी में उजड़ गये़ गलगलिया सीमा स्थित चेक पोस्ट पर कई वृक्ष धाराशायी हो गये, जिस कारण सड़क मार्ग रात भर के लिए जाम रहा़ बुधवार के सुबह वन पदाधिकारी राजेंद्र यादव, वनगर्मी धीरेंद्र कुमार,
बबलू कुमार के प्रयास से वृक्ष को काट कर सड़क मार्ग से हटा कर आवागमन आरंभ करवाया गया़ दूरभाष सेवा इंटरनेट सेवा पूरी तरह दिन भर बाधित रही. रात से ही विद्युत आपूर्ति बाधित थी, जिसे अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा संध्या काल तक ठीक किया गया़ बीएसएनएल की दूरभाष सेवा एवं इंटरनेट सेवा बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें