किशनगंज : सांसद बुलो मंडल एवं मो कामी शोएब को क्रमश: युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दिकी, रामचंद्र पूर्वे एवं तनवीर हसन को किशनगंज युवा राजद, राजद किशनगंज, महिला प्रकोष्ठ किशनगंज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है़
युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू ने कहा कि युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन से राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर पार्टी और अत्यधिक मजबूत होगी़ उन्होंने कहा कि इनके मनोनयन से किशनगंज राजद समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है़ बधाई देने वालों में प्रदेश सचिव उस्मान गनी, पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी, महिला अध्यक्ष आमना मंजर, प्रो जमील अख्तर, वीर रंजन, कमरूल होदा, रंजीत साहा, सुबोध यादव, डाॅ अरविंद दास, शिवजी आदि शामिल है़