विधायक मुजाहिद आलम ने किया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के निर्मित आठ कमरों के भवन का लोकार्पण
कोचाधामन : प्रखंड के हल्दीखोड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय के निर्मित आठ कमरों के भवन का लोकार्पण शुक्रवार को स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम ने किया़ लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री आलम ने कहा कि उक्त विद्यालय की स्थापना से स्थानीय छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों की आशाएं जगी है़ घर में रह कर गरीब बच्चे मैट्रिक की शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकेंगे़ उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा की ललक बढ़ है़ प्रखंड के आधे से अधिक पंचायतों में मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया है़
समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो नवेद अंजर, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोवर आलम, मिन्हाज आलम, कैप्टन फराग, निसार कौसर रजा, मुखिया सादाब मुअज्जम, मोजीबुर्रहमान, अजफर आलम, लखी नारायण साह, एहरार आलम, अफसर आलम, राजेश कुमार, महबूब आलम, मोहसीन आलम, लाडली बेगम, सुनीता राय, फुल कुमारी देवी, धीरेंद्र कुमार, संजय कुमार,नरेश कुमार, जहीर आलम, इंतसार, फिरदोस सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरूष मौजूद थे़