किशनगंज : शादी करने से इनकार कर दिये जाने के बाद एक प्रेमिका विगत छह माह से अपने प्रेमी को उसके किये की सजा दिलाने के लिए दर दर भट रही है. प्रेमिका के गर्भ में उसके प्रेमी का बच्चा पलने लगा तो प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। प्रेमी ने जबरन प्रेमिका का गर्भपात भी करा दिया।
लेकिन उक्त लड़़की को अब तक न्याय नही मिल सका है. समाज व परिवार वालों द्वारा मुंह मोड़ लेने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और लगातार वरीय पदाधिकारियों के समक्ष न्याय की गुहार लगाती रही. आखिरकार उसकी मेहनत भी रंग लायी. पूर्णिया प्रक्षेत्र के उप महानिरीक्षक द्वारा मामले को संज्ञान में लिये जाने तथा स्थानीय पुलिस अधीक्षक को अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिये जाने के बाद फुलवारी निवासी पीड़िता की न्याय की आस एक बार फिर जग उठी है.