जिला मुख्यालय से सटे पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के आमबाड़ी व दिघली गांव में पसरा सन्नाटा
Advertisement
चार मजदूरों का शव पहुंचा गांव, मातम
जिला मुख्यालय से सटे पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के आमबाड़ी व दिघली गांव में पसरा सन्नाटा किशनगंज : विगत दिनों कोलकाता के महेशतला स्थित कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लगने के दौरान शहर से सटे पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के आमबाड़ी व दिघली गांव के चार मजदूरों की झुलस कर मौत […]
किशनगंज : विगत दिनों कोलकाता के महेशतला स्थित कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लगने के दौरान शहर से सटे पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के आमबाड़ी व दिघली गांव के चार मजदूरों की झुलस कर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि आग में बुरी तरह से झुलस जाने के कारण मृतकों की शिनाख्त में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उधर, युवकों की मौत की खबर ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के आमबाड़ी व दिघली गांव निवासियों के साथ-साथ बंगाल के इस्लामपुर वासियों को मिलते ही पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया.
घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दिघली व आमबाड़ी निवासी मो आसिक 19 वर्ष, मो मंजूर 22 वर्ष व मो जुनेद 21 वर्ष के साथ-साथ इस्लामपुर निवासी मुजम्मिल कोलकाता के महेशतला स्थित एक कपड़ा फैक्टरी में काम करता था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आशिक बचपन से ही काफी मेधावी था तथा मेहनत मजदूरी करने के बावजूद निरंतर पढ़ाई में उसने रुचि बनाये रखी थी.
इस वर्ष आसिफ मैट्रिक की परीक्षा भी देने वाला था. परंतु अपने परिवार की आर्थिक दशा में सुधार लाने की खातिर उसने कोलकाता जाने का फैसला कर लिया था. परंतु उसे क्या पता था कि उसकी यह निर्णय उसके लिए आत्मघाती सिद्ध होगा. हालांकि कोलकाता पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद कोलकाता पहुंचे परिजनों को मृतक युवकों का शव सौंप दिया गया तथा मृतक के परिजन एंबुलेंस की सहायता से शवों को लेकर अपने अपने गांव पहुंच उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया. परंतु शवों की स्थिति को देख इलाके में अब भी संशय की स्थिति बरकरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement