जिले में पूर्ण शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए विभाग कटिबद्ध
Advertisement
नौ शराबियों सहित 156 लीटर चुलाई शराब जब्त
जिले में पूर्ण शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए विभाग कटिबद्ध किशनगंज : जिले में पूर्ण शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के उद्देश्य से गठित उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय फरिंगगोला व खगड़ा के निकट से 9 शराबियों को 156 लीटर अवैध […]
किशनगंज : जिले में पूर्ण शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के उद्देश्य से गठित उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय फरिंगगोला व खगड़ा के निकट से 9 शराबियों को 156 लीटर अवैध देशी शराब व 38 लीटर चुलाई शराब के साथ रंगे हाथ धर दबोचा. इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार मो तनवीर, रंजीत साह, नजीर, मो रमजानी, मो कैयुम, दीपक प्रसाद,रंजीत राय, मो हारूण, मो सलीम को नई उत्पाद अधिनियम 2016 के विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
उन्होंने कहा कि जिले में पूर्ण शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए विभाग कटिबद्ध है. श्री रंजन ने कहा कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल व नेपाल से शराब पीकर जिले में प्रवेश करने वाले नशेरियों पर भी विभाग की पैनी नजर है तथा ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन द्वारा जांच के क्रम में उनके शराब पीने की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement