नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के नवाब गंज निवासी उद्या नंद यादव के फारबिसगंज स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में आठ दिनों लगातार इलाजरत रहने के बाद हुई मौत के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त है. रविवार को उद्यानंद यादव की मौत के बाद परिजनों ने उनकी मौत के लिये जीवन ज्योति अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. मृतक की पत्नी राधा देवी ने फुलकाहा थाना में आवेदन देकर संबंधित मामले में न्याय की गुहार लगायी है.
दिये आवेदन में कहा गया है कि 40 वर्षीय उद्या नंद यादव पिता बीरू यादव के पेट में दर्द की शिकायत पर परिजनों द्वारा आठ दिन पूर्व फारबिसगंज के जीवन ज्योति अस्पताल में भरती कराया गया था. इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उनके पेट का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन का टांका कटने से पूर्व अस्पताल में ही उनकी सेहत बिगड़ने लगी.
इस पर शनिवार को परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया था. स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के आश्वासन के बाद परिजनों का आक्रोश तो थमा, लेकिन इसके तुरंत बाद रविवार को उनकी मौत हो गयी.