21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से दो दर्जन घर जल कर राख

सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर पंचायत स्थित केवलासी जेपुरा गांव में लगी आग फारबिसगंज : सिमराहा थाना क्षेत्र के खवास पुर पंचायत अंतर्गत केवलासी जेपुरा गांव के वार्ड संख्या 13 में सड़क के दोनों किनारे रविवार को अचानक आग लग जाने से दो दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस अग्नि कांड […]

सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर पंचायत स्थित केवलासी जेपुरा गांव में लगी आग

फारबिसगंज : सिमराहा थाना क्षेत्र के खवास पुर पंचायत अंतर्गत केवलासी जेपुरा गांव के वार्ड संख्या 13 में सड़क के दोनों किनारे रविवार को अचानक आग लग जाने से दो दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस अग्नि कांड में भोला यादव पिता दरोगी यादव, चंद्रानंद यादव, विद्या नंद यादव, इन्द्रानंद यादव, सत्य नारायण यादव, जयनारायण यादव, तेज नारायण यादव, वृज नारायण यादव सभी पिता स्वर्गीय रामेश्वर यादव, गणेश यादव, दिनेश यादव, उमेश, यादव, रमेश यादव पिता लक्ष्मण यादव, देव नारायण यादव पिता केशर यादव सहित अन्य कई लोगों के घर जल कर राख हो गये.
इस अग्निकांड में जेवर-जेवरात, नगद, खाद्यान्न, वस्त्र, आवश्यक कागजात सहित पीड़ितों के सारी संपत्ति जल कर राख हो गये. जानकारों की माने तो इस अग्नि कांड में लगभग 80 से 90 लाख रुपये से अधिक के संपत्ति जले हैं. आग की तेज लपट देखते ही मुखिया कुमार नाथ झा, सरपंच शेख शनीफ, डॉ अभिषेक कुमार, जीतेन सिंह, रूपेश सिंह, मिट्ठू सिंह, मो अय्यूब, सोनू सिंह सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने जुट कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जबकि सूचना के बाद भी काफी देर के बाद पहुंची दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
कहते हैं सीओ: सीओ विष्णुदेव सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आग से लगभग दो दर्जन से अधिक घरों के जलने की बात कही जा रही है. दमकल एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा रहा है. आग पर काबू पाते ही संबंधित कर्मचारी के द्वारा आग से हुई क्षति का आकलन कराते हुए सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि पीड़ित परिवार को यथा शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें