किशनगंज : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को शहर के दो स्थानों पर चोरी करते चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पहली घटना सेंट्रल बैंक के सामने घटित हुई. जहां स्थानीय लोगों ने एक चोर सीताराम राय पिता सिफत राय धरमपुर, ग्वालपोखर निवासी को साइकिल चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा और जम कर उसकी धुनाई के पश्चात उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
स्थानीय टाउन थाना में आरोपी सीताराम के खिलाफ कांड संख्या 132/16 दर्ज कर उसे बुधवार को भादवि की धारा 379, 511 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि दूसरे घटना क्रम में रात्रि गश्त पर निकली स्थानीय पुलिस ने महावीर मार्ग स्थित कांग्रेस कार्यालय के निकट एक गुमटी में चोरी कर रहे विक्की कुमार पिता दीपक कुमार महावीर मार्ग पासवान टोला निवासी को रंगेहाथ धर दबोचा तथा स्थानीय सदर थाना में उसके विरुद्ध कांड संख्या 134/16 दर्ज कर उसे भी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.