17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को रोक िछनतई का प्रयास, िफर भाग गये

छत्तरगाछ(किशनगंज) : शनिवार की देर शाम को किशनगंज ठाकुरगंज पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ स्थित सैठाबाड़ी मदरसा के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने छिनतई करने की मंशा से बुढ़नई पंचायत के वार्ड नंबर 6 झाड़बाड़ी निवासी सुरतिया पासवान को रोक कर छिनतई करने का प्रयास किया.लेकिन एन वक्त पर तैयबपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल की […]

छत्तरगाछ(किशनगंज) : शनिवार की देर शाम को किशनगंज ठाकुरगंज पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ स्थित सैठाबाड़ी मदरसा के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने छिनतई करने की मंशा से बुढ़नई पंचायत के वार्ड नंबर 6 झाड़बाड़ी निवासी सुरतिया पासवान को रोक कर छिनतई करने का प्रयास किया.लेकिन एन वक्त पर तैयबपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल की लाइट को देख कर लूटेरे भाग निकले. प्राप्त जानकारी के अनुसार झाड़बाड़ी निवासी सुरतिया हरिजन निहायत ही गरीब व्यक्ति है. वह हाट बाजार में टार्च, गैस लाइट इत्यादि का मरम्मती कर अपना परिवार चलाता है.

सुरतिया ने बताया कि वह दलुआ हाट से देर शाम को अपना दुकान समेट कर घर आ रहा था तथा उनके पास लगभग दो हजार रुपये नकद था. पहले से घात लगाये एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति सैठाबाड़ी मदरसा के पास खड़ा था. ज्यों ही वह मदरसा के समीप पहुंचा तो उसे साइकिल उतार कर जोड़ का धक्का मार दिया. जब उक्त व्यक्ति ने उसे दो बार पकड़ना चाहा तो सभी भागने लगे. इस बीच तैयबपुर की ओर से आरही मोटरसाइकिल को आते देख तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर भगा गया. ज्ञात हो कि उक्त स्थान पर कई बार छिनतई हुई है तथा कई बार लोगों को रोकनेे की भी प्रयास किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें