किशनगंज : मैं निष्ठा पूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा. क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा. उक्त संकल्प पत्र पढ़ते हुए जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने अपने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया.
स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में आयोजित संकल्प कार्यक्रम में जिला समाहरणालय एवं जिला मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों के पदाधिकारी व कर्मी के अलावे शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्राएं शामिल थी. संकल्प दिलाने के बाद जिला पदाधिकारी ने कहा कि सिर्फ एक आदेश का पालन समझ कर संकल्प पत्र पढ़ लेने से नहीं होगा.
संकल्प पत्र के शब्दों को अक्षर सह: पालन करने से भी मद्य निषेध अभियान सफल हो सकेगा. उन्होंने कहा कि स्वयं शराब का त्याग करें ही वैसे ही लोग जो शराब के आदि है उन्हें भी शराब छोड़ने के लिए प्रेरित करें. शराब निषेध संकल्प कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, एडीएम रामजी साह, एसडीओ मो शफीक, मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार, डीइओ मो ग्यासुद्दीन, पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर, डीआरडीए निदेशक भरत भूषण, उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार के अलावा दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.