किशनगंज : सीमांचल में प्रथम बार आगामी 10 अप्रैल को कानकी स्थित श्रीकृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर परिसर में शिरडी वाले साई बाबा के प्रथम उत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इसमें बंगलोर, कोलकाता एवं शिरडी के कलाकार अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति देंगे. श्री साई मित्र कोलकाता के कलाकार अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति के अलावे काकड़ आरती धूप आरती सेज आरती एवं पालकी भ्रमण का भव्य रूप प्रदान करेंगे.
साई उक्त श्रवण सिंघल ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम 10 अप्रैल को प्रात: 5.30 बजे से श्री गणेश चालीसा के द्वारा शुरू होकर रात 8.30 बजे साई प्रसादम के बाद समाप्त होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री साई मिलन कानकी धाम के सभी सदस्य तन मन से लगे हुए है. बंगलोर कोलकाता से दर्जनों की संख्या में आ रहे कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोगों के दिलों पर अपनी अमीट छाप छोड़ कर जायेंगे. किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, विशनपुर, इस्लामपुर, दालकोला, गुलाबबाग आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में लोग उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर साई बाबा के आशीर्वाद के कृपा पात्र बनेंगे.