किशनगंज : नयी उत्पाद नीति होने के बाद रविवार से मयखाने के नए ठिकाने आखिरकार शौकिनों को मिल ही गये. हालांकि अब शहर में दो दुकानें की खुल सकी है. रविवार को दुकान खुलने के साथ ही शराब के शौकीनों की भीड़ जमा हो गई. यहां बताते दें कि नगर परिषद क्षेत्र में विदेशी शराब की 10 दुकानें खोली जानी हैं. इसमें अबतक दो दुकानें ही खुल पायी हैं, जबकि शेष 8 दुकानों को लाइंसेंस मिला है. लेकिन प्रबंधक के ज्वाइन करने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.
सभी दुकानों का संचालन बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगा. शहर में महावीर और कैलटैक्स चौक पर विदेशी शराब दुकानों में अंग्रेजी शराब मिलनी शुरू हो गई. आने वाले दिनों में खगड़ा स्थित कालू चोक, बीएसएफ कैंप के समीप, मेले के समीप,माछमारा, डुमरिया भट्ठा, पश्चिमपाली समेत 10 दुकानों पर अंग्रेजी शराब मिलने लगेगी. हालांकि शराब के नए ठिकानों पर न तो अब कैमरा ही लगा है. लेकिन होमगार्ड की तैनाती कर दी गयी है.