17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मयखाने के नये ठिकानों पर मिलने लगी शराब

किशनगंज : नयी उत्पाद नीति होने के बाद रविवार से मयखाने के नए ठिकाने आखिरकार शौकिनों को मिल ही गये. हालांकि अब शहर में दो दुकानें की खुल सकी है. रविवार को दुकान खुलने के साथ ही शराब के शौकीनों की भीड़ जमा हो गई. यहां बताते दें कि नगर परिषद क्षेत्र में विदेशी शराब […]

किशनगंज : नयी उत्पाद नीति होने के बाद रविवार से मयखाने के नए ठिकाने आखिरकार शौकिनों को मिल ही गये. हालांकि अब शहर में दो दुकानें की खुल सकी है. रविवार को दुकान खुलने के साथ ही शराब के शौकीनों की भीड़ जमा हो गई. यहां बताते दें कि नगर परिषद क्षेत्र में विदेशी शराब की 10 दुकानें खोली जानी हैं. इसमें अबतक दो दुकानें ही खुल पायी हैं, जबकि शेष 8 दुकानों को लाइंसेंस मिला है. लेकिन प्रबंधक के ज्वाइन करने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.

सभी दुकानों का संचालन बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगा. शहर में महावीर और कैलटैक्स चौक पर विदेशी शराब दुकानों में अंग्रेजी शराब मिलनी शुरू हो गई. आने वाले दिनों में खगड़ा स्थित कालू चोक, बीएसएफ कैंप के समीप, मेले के समीप,माछमारा, डुमरिया भट्ठा, पश्चिमपाली समेत 10 दुकानों पर अंग्रेजी शराब मिलने लगेगी. हालांकि शराब के नए ठिकानों पर न तो अब कैमरा ही लगा है. लेकिन होमगार्ड की तैनाती कर दी गयी है.

एमआरपी रेट में मिलेगी शराब : विदेशी शराब की दुकानों पर अब एमआरपी रेट में शराब के शौकीनों को अंग्रेजी शराब व बीयर की बोतलें मिलेगी, जबकि पहले मनमानी दर पर विदेशी शराब बेची जा रही थी. ऐसे में शराब के शौकीन राहत भी महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें