किशनगंज : रोजगार देने का झांसा देकर इलाके में सक्रिय मानव तस्करों द्वारा 23 बच्चों को बहला फुसला कर महानगर ले जाने मामले का भंडाफोड़ चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा किये जाने के बाद शुक्रवार को कटिहार रेल डिविजन के एसपी जीतेंद्र मिश्र ने चाइल्ड लाइन टीम को बधाई दी. इस मौके पर श्री मिश्र ने चाइल्ड लाइन कर्मियों के कार्य प्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि मानव तस्करी वबाल मजदूरी पर रोक लगाने के लिए रेल पुलिस कृत संकल्पित है.
इस मौके पर श्री मिश्र ने चाइल्ड लाइन के सदस्यों को हर संभव मदद कर भरोसा भी दिया तथा स्थानीय लोगों से भी बाल मजदूरी के खात्मे के लिए चाइल्ड लाइन की मदद करने की अपील की.इस मौके पर सादिक अख्तर, जफर अंजुम, शमीमा खातुन, सबी अनवर, लीली जायसवाल, नुजहत बेगम, मनवारूल हक सहित रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार उपस्थित थे.