17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमावर्ती गांव में डकैती से सहमे लोग

पोठिया(किशनगंज) : पोठिया थाना क्षेत्र से सटे तथा पश्चिम बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर गांव निवासी गोविंदो सिंह उर्फ पानी वाला बाबा के घर बीते सोमवार की देर रात्रि हुई भीषण डकैती से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है तथा लोग फिर अपने जान व माल को लेकर असुरक्षित महसूस कर […]

पोठिया(किशनगंज) : पोठिया थाना क्षेत्र से सटे तथा पश्चिम बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर गांव निवासी गोविंदो सिंह उर्फ पानी वाला बाबा के घर बीते सोमवार की देर रात्रि हुई भीषण डकैती से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है तथा लोग फिर अपने जान व माल को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 23 मार्च 15 को गोविंदा सिंह के घर लगभग डेढ़ दर्जन अपराधियों ने हथिया से लैस होकर डकैती की घटना को अंजाम देकर तीन लाख रुपये नकद तथा एक लाख रुपये से अधिक आभूषण लूट अपराधी फरार हो गया था.

यही नहीं घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर 8 जिंदा बम भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घटना स्थल से महज पांच सौ गज की दूरी पर अपराधी बेखौफ होकर डकैती की घटना को अंजाम देती है.परंतु पुलिस मुकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है. पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से तो यह पता चल रहा है कि आज अपराधी पुलिस पर भी भारी है.इधर पोठिया थानाध्यक्ष मनु प्रसाद ने कहा कि यदि मामले के उद्भेदन के दौरान बंगाल पुलिस को हमारी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो हम हमेशा सहयोग के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें