किशनगंज / पटना : किशनगंज में खुफिया विभाग और सीमा सुरक्षा बल ने अपने संयुक्त अभियान में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गये तीनों बांग्लादेशी हथियार तस्कर हैं. पुलिस और बीएसएफ की टीम इनसे पूछताछ में जुटी है. खुफिया विभाग को सूचना मिली थी कि बांग्लादेशी तस्कर हथियार को कहीं सप्लाई करने के लिये जाने वाले हैं. उसके बाद खुफिया विभाग और सीमा सुरक्षा बल ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने इन तस्करों को भारत-बांग्लादेश की सीमा सोनामाटी से गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब हो कि मंगलवार को दरभंगा जिला पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी बांग्लादेश के नौआखली जिले के रहने वाले हैं. किराये के मकान में रूके इन बांग्लादेशियों के संपर्क में कुछ स्थानीय लोग भी थे जिनके बारे में पुलिस जानकारी हासिल कर रही है. जिस मकान में यह लोग किराये पर रहते थे उसके मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.