बहादुरगंज : शहर में एक ही रात में तीन जगह चोरों ने अपना हाथ साफ कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गये. चोरों के आतंक से शहरवासी हतप्रभ हैं. पहली घटना स्थानीय नप क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित बिरनियां गांव में बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने इनामुल हक के आंगन में प्रवेश दरवाजे […]
बहादुरगंज : शहर में एक ही रात में तीन जगह चोरों ने अपना हाथ साफ कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गये. चोरों के आतंक से शहरवासी हतप्रभ हैं. पहली घटना स्थानीय नप क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित बिरनियां गांव में बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने इनामुल हक के आंगन में प्रवेश दरवाजे का ताला तोड़ कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गये.
चोरी गये सामानों में जेवरात, नकदी, कपड़े सहित लगभग एक लाख की राशि शामिल है. बताया जाता है कि गृह स्वामी इनामुल के घर में शादी की तैयारी चल रही थी. आगामी सप्ताह में शादी की तिथि मुकर्रर थी. घर वाले शादी को देखते हुए आवश्यक सामानों की खरीदारी में जुटे थे, जिसकी भनक कहीं न कहीं से इन चोरों को जरूर रही थी.
आभूषण दुकान में चोरी
नप क्षेत्र मुख्य बाजार स्थित बिजोली ज्वेलर्स में भी दीवार के ऊपर वेंटीलेटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देने की सूचना मिली है. घटना में चोरों ने कितने की राशि या सोेने चांदी उड़ायी है इसकी सटीक जानकारी ज्वेलरी मालिक बप्पा बसाक की बहादुरगंज वापसी पर ही हो पायेगा. दुकान मालिक निजी काम से बाहर गये हुए है.
फल दुकान में चोरी
तीसरी घटना कॉलेज रोड स्थित अली हुसैन चौक पर मुस्तकीम फल दुकान में घटित हुई है. यहां भी शातिर चोरों ने दीवार के उपर वेंटीलेटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया एवं तिजोरी में पड़े नकदी 15 हजार की राशि लेकर चलते बना.