Advertisement
32 बोरा खाद्यान्न सहित मैक्सिमो जब्त
किशनगंज : अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने सूचना के आधार पर चकला के समीप कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 32 बोरा सरकारी खाद्यान्न लदे महिन्द्रा मैक्सिमो को जब्त किया है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि महिंद्रा मैक्सिमो गाड़ी संख्या डब्लूबी5913-0241 पर लाद कर कालाबाजारी के लिए सरकारी खाद्यान्न ले जाने की […]
किशनगंज : अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने सूचना के आधार पर चकला के समीप कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 32 बोरा सरकारी खाद्यान्न लदे महिन्द्रा मैक्सिमो को जब्त किया है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि महिंद्रा मैक्सिमो गाड़ी संख्या डब्लूबी5913-0241 पर लाद कर कालाबाजारी के लिए सरकारी खाद्यान्न ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी.
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चकला के समीप उक्त गाड़ी को रोका गया. प्रशासनिक अधिकारी को देखते ही चालक गाड़ी को दूर खड़ा कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि गाड़ी में 32 बोरा खाद्यान्न है, जिसमें 31 बोरा चावल व एक बोरा गेहूं है. एसडीओ ने बताया कि किस डीलर का खाद्यान्न है इसकी पड़ताल की जा रही है.
उन्होंने कहा कि गरीब के निवाले का हकमारी कर कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.उल्लेखनीय है कि कई दिन पूर्व ही पिकअप वैन में लदा कालाबाजारी का खाद्यान्न किशनगंज में जब्त किया गया था. लाख प्रयास के बावजूद खाद्यान्न की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल स्थित कानकी कालाबाजारी के सरकारी खाद्यान्न का भंडार गृह बना हुआ है. कुछ डीलरों के साथ तालमेल कर बिचौलिये कानकी में बैठे कालाबाजारी के खाद्यान्न खरीदने वालों तक आसानी से पहुंचा देते है. यहां पर बोरा पलटी कर वही खाद्यान्न खुले बाजार में महंगे भाव में बेचे जाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement