दिघलबैंक(किशनगंज) : सांसद आदर्श ग्राम इकड़ा के हल्का कचहरी में मंगलवार को आयोजित विकास शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया. कुल मिला कर डेढ़ दर्जन से भी अधिक विभागों के अलग अलग स्टॉल लगाये गये थे.
जिसमें स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि, बिजली, इंदिरा आवास, पीएचइडी, आंगनबाड़ी, निर्वाचन, वृद्धा पेंशन, राजस्व, जन्म मृत्यु पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा, स्टेट बैंक, सीएसपी, आपूर्ति, लगान रसीद इत्यादि शामिल है. कार्यक्रम में मौजूद सभी विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा अपने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को बताया तथा सरकार के हर योजनाओं का लाभ लेने की बात कही.
इस अवसर पर डीइओ मो ग्यासुद्दीन, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हीरामुनी प्रभाकर, डीआरडीए निदेशक भारत भूषण, सिविल सर्जन परशुराम प्रसाद, बाल संरक्षण पदाधिकारी राकेश रंजन, श्रम अधीक्षक श्याम सुंदर, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता के अलावे प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश कुमार, बीइओ सावित्री कुमारी, सीडीपीओ सरिता
कुमारी, जिला पार्षद मुफ्ती अतहर जावेद, निजामुद्दीन, मुखिया महबूब रेहान, ताराबाड़ी एसबीआई के शाखा प्रबंधक सीराम, पैक्स अध्यक्ष कसीरूद्दीन, समन्वयक दिलीप कुमार साह, मरगुब आलम, सौरव कुमार, मो युसूफ, स्वास्थ्य प्रभारी डा एनामुल हक, कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर चरण, नाजिर शमीम प्रवेज सहित अन्य लोग मौजूद थे.