किशनगंज : शहर में इन दिनों ई रिक्शा के परिचालन से पेशेवर रिक्शा चालकों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है. रिक्शा चालकों की व्यथा से अवगत होने के बाद जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने शहर के सभी बैंकों को आसान किस्तों पर ऑटो लोन प्रदान करने का निर्देश दिया था परंतु गुरुवार को जब शहर के रिक्शा चालक ऑटो ऋण के लिए बैंक पहुंचे तो बैंक पदाधिकारी द्वारा उनसे 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट की मांग किये जाने से अब रिक्शा चालक खुद को ठगा महसूस करने लगे हैं.
गुरुवार को रिक्शा चालकों ने जिलाधिकारी से मिल बैंक के रवैये से उन्हें अवगत कराया तथा अग्रेतर कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर रिक्शा चालकों का कहना था कि भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके रिक्शा चालकों के लिए 20 हजार रुपये बैंक में जमा करना काफी कठिन है. उन्होंने कहा कि बैंक अगर उन्हें जीरो पेमेंट पर ऑटो ऋण उपलब्ध करा देता है, तो वे दिन रात ऑटो चला कर प्रति दिन बैंक में रकम जमा कर धीरे-धीरे सारे ऋण चुका देंगे.
इस मौके पर उपेंद्र पासवान, चुलाई यादव, मो इसलाम, किशोरी कामती, दिल मोहम्मद, शंकर चौहान, कोजागी पासवान, मोहन दास, मनोज मंडल सहित कई अन्य रिक्शा चालक उपस्थित थे.