21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

हत्या में शामिल लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसपी किशनगंज : दहेज लोलुप ससुराल वालों द्वारा अपने ही गृह वधु को केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिये जाने तथा इलाज के क्रम में पीड़िता की मौत हो जाने के बाद मृतका के बड़े भाई अमित पोद्दार की लिखित शिकायत […]

हत्या में शामिल लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसपी

किशनगंज : दहेज लोलुप ससुराल वालों द्वारा अपने ही गृह वधु को केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिये जाने तथा इलाज के क्रम में पीड़िता की मौत हो जाने के बाद मृतका के बड़े भाई अमित पोद्दार की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
कांड संख्या 8/16 में मृतका के भाई ने मृतका कविता देवी के पति मणि पोद्दार के साथ-साथ उसके ससुर विशेश्वर पोद्दार, सास कृष्णा देवी व देवर विक्रम पोद्दार व रूपेश पोद्दार को नामजद अभियुक्त बनाया है.
स्थानीय थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है तथा भादवि की धारा 304बी, 34 के तहत हर संभव ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, गुरुवार को कविता का मृत शरीर सिलीगुड़ी से किशनगंज पहुंचने की जानकारी के बाद कविता के मायके सौनैली कटिहार से भारी संख्या में परिजन किशनगंज आ धमके. मृतका के परिजन कविता के शव को सौंपने की मांग पर अड़े थे,
जबकि स्थानीय पुलिस शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाने में जुटी थी. हालांकि घटना के बाद से ही मामले के सभी आरोपियों के फरार हो जाने के कारण पुलिस के हाथ खाली थे. परंतु उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी ने घटना के प्रति दुख प्रकट करते हुए कहा कि हत्या में शामिल लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति को रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा तथा बेटे व बेटी के फर्क को खत्म कर देना होगा. उन्होंने कहा कि मृतका को अपनी हत्या कर देने का पूर्वाभ्यास हो गया था तथा उसने अपने मायके वालों को भी अपनी आशंका से अवगत करा दिया था. इसके बावजूद सामाजिक बंदिशों व लोकलाज के खातिर मायके वालों ने उसे समझा-बुझा का वापस ससुराल भेज दिया था. नतीजतन कविता की आशंका आखिरकार सच साबित हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें