किशनगंज : बाल विवाह एवं मानव व्यापार के विरुद्ध राहत संस्था और यूएनएफपी ने 16 डेज ऑफ एक्टिवीजम नामक जिला स्तरीय अभियान का आयोजन किया. गुरुवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम का जिला परिषद अध्यक्ष कमरूल होदा, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार एवं महिला थानाध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री होदा ने कहा कि जागरूकता व आर्थिक संपन्नता के द्वारा ही इस समस्या का निदान संभव है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहत संस्था की सचिव फरजाना बेगम ने कहा कि अशिक्षा एवं गरीबी के कारण जिले में बाल विवाह एवं ट्रैफिकिंग की बहुत समस्या है. कुछ वर्षों से हमारी बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे आयी है. उन्होंने बताया कि 16 डेज ऑफ एक्टिवीटीज के तहत मदरसों में पढ़ने वाली छात्राओं को जागरूक करना है.
इस कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, मदरसा पगतमउल जहरा, मदरसा जामिया अल आयसा इस्लामिक लिलबतान, मदरसा आयसा लीलबतान एवं मदरसा मदरसा तजीबिनुल करान में बच्चियों को जागरूकता करने का कार्य किया गया. इस अवसर पर चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक पंकज झा के अलावे मदरसों के उमेला व दीन मौजूद थे.