किशनगंज : राज्य सरकार के नये उत्पाद मद्य निषेध की घोषणा को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नई उत्पाद नीति 2015 के तहत जिले सहित पूरे राज्य में देशी एवं कंपोजिट शराब की दुकानें […]
किशनगंज : राज्य सरकार के नये उत्पाद मद्य निषेध की घोषणा को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नई उत्पाद नीति 2015 के तहत जिले सहित पूरे राज्य में देशी एवं कंपोजिट शराब की दुकानें पूर्णत: बंद हो जायेगी.
सीमित संख्या में सिर्फ विदेशी शराब की दुकानें नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र में संचालित रहेगी. उन्होंने बताया कि जो भी शराब दुकानें होंगी वह बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीधे नियंत्रण में रहेगा और इन दुकानों का संचालन बेवरेज ही करेगा.
स्वैच्छिक मद्य निषेध हेतु चलाया जायेगा जागरूकता अभियान : डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि जब तक आम लोगों में स्वैच्छिक मद्य निषेध की जागरूकता नहीं आयेगी तब तक पूर्ण रूप से मद्य निषेध नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध के प्रचार प्रसार और मद्यपान से होने वाले दुष्प्रभावों व हानि से लोगों को अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक करना होगा. इसके लिए अभियान चलाया जायेगा. डीएम ने कहा कि ग्रामीण जनता स्वेच्छा से मद्य निषेध की ओर बढ़े इसके लिए सामाजिक तंत्र को भी आगे बढ़ कर विचार करना होगा.
प्रवर्तन क्षेत्र में सुदृढ़ करना : डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि किशनगंज जिला अंतराज्जीय एवं अंतर राष्ट्रीय सीमा से घिरा है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्णत: शराब बंदी एवं शहरी क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाना एक चुनौती भरा कार्य है. इसके लिए जिले की नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी बांग्लादेश की सीमा पर तैनात बीएसएफ जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग के बीच आपसी समन्वय आवश्यक है.