फारबिसगंज : भागकोहेलिया पंचायत में रविवार को एक युगल जोड़ी का ग्रामीणों की उपस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समीप के ही मंदिर में ला कर पुलिस की उपस्थिति में शादी करायी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि इंटर का छात्र हिमांशु कुमार पिता अशोक चौपाल मोहनपुर कटहारा मकुरजा हाट थाना छातापुर जिला सुपौल निवासी भागकोहेलिया वार्ड संख्या दो में अपने पिता द्वारा बनाये गये मकान में रह कर कोचिंग में पढ़ाता था व खुद पढ़ाई करता था.
इसी क्रम में उसे भागकोहेलिया वार्ड संख्या दो निवासी वर्ग दशम की छात्रा रंजना कुमारी पिता सूर्यानंद मंडल से प्यार हो गया. बताया जाता है कि रविवार को हिमांशु कुमार व रंजना कुमारी को एक साथ देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष पप्पू मंडल, पंसस के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने दोनों को पकड़ कर कीर्तनियां चौक स्थित काली मंदिर लाया. जहां लड़की के माता-पिता सहित लड़का के पिता की उपस्थिति में दोनों की शादी करा दी.
शादी स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में हुई. थाना के अनि हरेंद्र कुमार सिंह मंदिर के बाहर एकत्र भीड़ को हटाते रहे उधर शादी होती रही. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि युवक इंटर का छात्र व युवती 10 वीं की छात्रा है. बावजूद इसके शादी करा दिया गया जो चर्चा का विषय बना है.