Advertisement
पर्यावरण की रक्षा को ले विश्व एक मंच पर : त्रिलोक चंद्र
किशनगंज : पर्यावरण संकट से उबरने की दिशा में पूरा विश्व चिंतित है. क्रिसमस के अवसर पर गौशाला प्रांगण में 100 से अधिक पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए आज पूरा विश्व एक मंच पर इकट्ठा है और पर्यावरण […]
किशनगंज : पर्यावरण संकट से उबरने की दिशा में पूरा विश्व चिंतित है. क्रिसमस के अवसर पर गौशाला प्रांगण में 100 से अधिक पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए आज पूरा विश्व एक मंच पर इकट्ठा है और पर्यावरण सुधार के प्रयास पर जोर दिया जा रहा है.
योग गुरु रविराज के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि समय आ गया है कि हरित क्रांति को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि बढ़ते वैश्विक परिवेश में जिस तरह से प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हो रहा है एक दिन मानव समुदाय का जीवन संकट में पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑड एंड इवेन का रास्ता तलाश किया जाना निश्चित रूप से सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि अगर इंसान अभी नहीं जागरूक हुआ तो आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
प्राकृतिक आपदा पर्यावरण से छेड़छाड़ का परिणाम : कमांडेंट
इस अवसर पर 12वीं वाहिनी एसएसबी के समादेष्टा ने कहा कि उतराखंड की आपदा हो या फिर नेपाल का भूकंप या फिर चेन्नई में बाढ़ की विभीषिका पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ का ही परिणाम है.
उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग आज विश्व के सामने चुनौती बन कर खड़ा है. उन्होंने उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं से अपील की कि अपने जीवन काल में कम से कम दो पेड़ अवश्य लगावें एवं अपने एसमाज को भी पर्यावरण संतुलन की महता के प्रति जागरूक करें.
कैलटैक्स चौक से गौशाला तक स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में पेड़ लेकर रैली निकाली. कार्यक्रम में ललित मितल, पवन जैन, राकेश जैन, भागचंद जैन, राज कुमार छावड़ा, मिक्की साहा, योग गुरू रविराज, वार्ड पार्षद प्रमिला तिवारी, प्राणतोष पांडे, झारना वाला साहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement