किशनगंज : बाइक सवारों को जान की रक्षा के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है. इसके लिए प्रशासन अभियान चला कर बाइक सवार को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करेगी. उक्त बातें एसडीओ मो शफीक आलम ने कही. श्री आलम ने कहा कि बाइक से हुई दुर्घटनाओं में 60 फीसदी मौतें हेलमेट नहीं लगाने के कारण होती है.
इसके बावजूद भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोज सैकड़ों बाइक सवार बिना हेलमेट लगाये आते-जाते रहते हैं. प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से लिया है और खासकर शहर में हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार को जुर्माना भरना होगा. श्री आलम ने कहा कि आये दिन जिले में बिना हेलमेट लगाये लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. उन्हें अक्सर जान से भी हाथ धोना पड़ता है.
तमाम पीड़ित परिवार हेलमेट के कारण हुई मौतों का दंश झेल रहे हैं. इसके बावजूद अगर लोग हेलमेट लगाने में लापरवाह है, तो प्रशासन भी उन्हें चेतावनी ओर चालान काट कर उन्हें सचेत कर सकती है. उन्होंने माना कि शहर में रोज सैकड़ों बाइक सवार बिना हेलमेट लगाये घूमते रहते हैं, लेकिन चौराहों पर खड़े सिपाही, कभी किसी से यह भी नहीं पूछते कि हेलमेट कहां है? उन्होंने कहा कि पहले सिस्टम डेवलप करना होगा, तभी सुधार संभव है.