किशनगंज : सड़क दुर्घटना में छह स्कूली छात्रों की मौत व आठ बच्चों के घायल हो जाने के घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची पश्चिम बंगाल पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच तीखी झड़प हो जाने से शहर से सटे एनएच 31 रणक्षेत्र में तब्दील हो जाने से एनएच31 पर वाहनों का आवागमन पूर्णत: ठप हो गया.
उग्र भीड़ द्वारा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से भीड़ का उग्र रूप देख कर वाहन चालकों के बीच सड़क पर ही वाहनों को छोड़ कर फरार हो जाने से सड़क के दोनों किनारों पर कई मील लंबी वाहनों की कतार लग गयी. हालांकि पुलिस द्वारा सख्ती दिखाये जाने के बाद जब आक्रोशित भीड़ तितर बितर हो गयी, इसके बावजूद भी पुलिस को सड़क पर आवागमन बहाल कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कठिन परिश्रम के बाद अंतत: पुलिस ने देर संध्या सड़क पर आवागमन पुन: बहाल करा दिया.