किशनगंज : स्थानीय न्यायालय परिसर में आगामी 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिल पुलिस द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है.
उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानाध्यक्षों व थाने में तैनात चौकीदारों को अपने अपने इलाके में लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है ताकि अधिक से अधिक जिले वासी इस कार्यक्रम में भाग लेकर छोटे मोटे मुदकमों से निजात पा सके.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान तलाक के मामले को छोड़ कर सभी प्रकार के पारिवारिक मामले, बैंक ऋण संबंधित मामले, एक्सीडेंट क्लेम, इंश्योरेंस क्लेम, बिजली विभाग, वन विभाग आदि से जुड़े मामले का निष्पादन किया जायेगा.