21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सद्भावना से ही होगी देश की प्रगति

दिघलबैंक : एकता का संदेश देने के लिए मंगलवार को एसएसबी 12वीं ‘जी’ कंपनी के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक में सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक सेनानायक राजीव पायलट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जात पात, ऊंच-नीचे व भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह हमारे […]

दिघलबैंक : एकता का संदेश देने के लिए मंगलवार को एसएसबी 12वीं ‘जी’ कंपनी के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक में सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक सेनानायक राजीव पायलट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जात पात, ऊंच-नीचे व भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह हमारे समाज व राष्ट्र को खोखला कर रहा है और राष्ट्र के विकास के एक बढ़ रोड़ा बनता जा रहा है. अगर समय रहते हम इस समस्या को समाप्त नहीं करते है

तो आने वाली भावी पीढ़ी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस कैंसर से पहले हमें खुद लड़ना पड़ेगा तथा लोगों में जागरूकता, एकता एवं प्रेम पैदा करना होगा. तभी इस भेदभाव से ऊपर आ पायेंगे. उन्होंने बच्चों देश की एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्र की मजबूती के लिए जन-जन में सद्भावना की ज्योति जलानी होगी.

एकता व अखंडता की रक्षा सामाजिक सौहार्द तथा सद्भावना से की जा सकती है. हिंसा, आतंकवाद व वैमनस्यता जैसी बुराईयों से किसी भी राष्ट्र का भला नहीं होता है, बल्कि ये बुराईयां राष्ट्र को कमजोर करती है. सद्भावना व शांति का माहौल बनाकर ही देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है.

इसके बाद विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बेहतर करने वाली पूजा कुमारी, शंकर साह, राशिद आलम, नूर मोहम्मद कावे पुरस्कार दिये. इस अवसर पर शतरंज राय, अश्विनी कुमार, ओम प्रकाश यादव, शिक्षक दिलीप सिंह, रंजीत कुमार साह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें