राजद युवा ब्रिगेड ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
किशनगंज : 15 वर्षों के बाद सत्ता में वापसी से उत्साहित राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू के नेतृत्व में दर्जनों युवा राजद कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण किया. प्रमोद कुमार पप्पू ने कहा कि राजद को जनता ने अपना भारी जन समर्थन दिया है.
जिसका परिणाम है कि राजद बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं उपमुख्यमंत्री बनाये जाने पर तेजस्वी यादव सहित मंत्रिमंडल में शामिल सभी राजद विधायकों को बधाई दी.
वहीं पटेल सेवा संघ किशनगंज इकाई ने मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार द्वारा 5 वीं बार शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में प्रो सुनील कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, डा डी कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह एवं समस्त सदस्यगण शामिल है. वहीं जिला यादव महासभा के वरिष्ठ सदस्य प्रो सुबोध यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी मंत्रियों को बधाई दी है.