किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल के दालकोला पूर्णिया मोड़ के निकट गत सोमवार को तीन अपराधियों ने सड़क जाम में फंसे पेट्रोल पंप के कैश वाहन पर हमला कर 28 लाख रुपये लूट लिये थे.
सुरक्षा कर्मी कुमेद अली की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को स्थानीय मंडल कारा में बंद दुर्दांत अपराधियों से घंटों पूछताछ की.
हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर रायगंज थाना में पदस्थापित एसआई तरूण कर्मकार ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. परंतु मामले में बिहार के अपराधियों के जुड़े रहने से साफ तौर पर इनकार भी नहीं किया.
श्री कर्मकार ने बताया कि किशनगंज मंडल कारा में बंद कैदियों से पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग मिले हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस बिहार पुलिस की सहायता से मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी.