किशनगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिमलबाड़ी निवासी रिंकू महतो, हुलासो देवी का भूमि विवाद मामला डीएम के जनता दरबार में पहुंचा. रिंकू महतो ने डीएम को अपना दुखड़ा बताते हुए कहा कि ब्लॉक रोड में सड़क स्थित उनकी जमीन पर भू माफियाओं की कुदृष्टि पड़ गयी है और वे लोग उनकी जमीन को हड़पना चाहते है.
पीड़ितों ने डीएम को बताया कि जो लोग उनकी जमीन को हड़पना चाहते है वे लोग दबंग और ऊंचे पहुंच वाले लोग हैं. वर्षों से इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. नये पदाधिकारी आते है जांच करने की बात कहते है फिर न जाने क्यों फाइल दब जाती है. डीएम श्री पराशर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों से कहा कि वे लोग उनके न्यायालय में वाद दायर करें उन्होंने तुरंत पेशकार को बुला कर मदद करने का निर्देश दिया.
साथ ही सीओ को भी फोन कर मामले के संबंध में स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये. डीएम के जनता दरबार में कुल 13 मामले आये जिसमें ज्यादातर मामले भूमि विवाद से संबंधित थे. इस मौके पर एडीएम रामजी शाह, पंचायती राज पदाधिकारी सह डीटीओ सत्य नारायण मंडल, डीइओ मो ग्यासुद्दीन, डीएसओ हिरा मुनी प्रभाकर एवं डीपीआरओ मनीष कुमार मौजूद थे.