ठाकुरगंज(किशनगंज) : विधानसभा के आखिरी चरण के मतदान में ठाकुरगंज विधानसभा में 12 बजे तक 38.34 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 257180 मतदाताओं वाले इस विधानसभा में 12 बजे तक हुए मतदान में पड़े 98603 वोटों में 57190 पुरुष व 41413 महिलाओं ने मतदान किया. प्रखंड मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में क्षेत्र से संपर्क बनाये डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मतदान अब तक शांतिपूर्ण है.
मतदान केंद्र संख्या 35 एवं 83 में इवीएम बदले जाने की खबर है. बूथ संख्या 35 में मतदान शुरू होने के पूर्व और 83 में मतदान शुरू होने के बाद बदला गया. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे तक छह प्रतिशत, 9 बजे तक 15.76 प्रतिशत, दस बजे तक 29.25 प्रतिशत, 11 बजे तक 34.56 प्रतिशत एवं 12 बजे तक 38.34 फीसदी मतदान की खबर है.
दुराघाटी में मतदाताओं की लगी रही भीड़सुबह 7 बजे के पूर्व मतदान केंद्र संख्या 101 मध्य विद्यालय दुराघाटी में सैकड़ों मतदाता मतदान केंद्र लाइन में लग चुके थे. इस मतदान केंद्र पर ही जदयू प्रत्याशी नौशाद आलम ने मतदान किया. सुबह 8 बज कर 42 मिनट पर इस मतदान केंद्र पर 67 मतदाताओं ने वोट डाल दिया था. मतदान केंद्र संख्या 141 उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंडाबाड़ी अर्धसैनिक बलों की निगरानी में 8 बजे तक साठ मतदाताओं ने मतदान कर लिया था.
मतदान केंद्र संख्या 150, 151, 151ए मध्य विद्यालय भोगडावर सैकड़ों मतदान मतदान केंद्र के अंदर थे. सुरक्षा कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी. वहीं बाहरी क्षेत्र में शुरुआत में मतदान धीरे थे. 9 बजे तक यहां मतदाताओं में उत्साह देखा गया. जिसके बाद मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ी.
वहीं डीडीसी, बीडीओ एवं सीओ विभिन्न मतदान केंद्रों का मुआयना करते देखे गये. मतदाता सूची में नाम नहीं रहने से मतदान से रह गये वंचित मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद मतदान देने से वंचित रह गये सैकड़ों मतदाता. इसमें ज्यादा बुजुर्ग मतदाता रहे. गुरुवार सुबह जब वे मतदान करने के उत्साह के साथ लाइन में लगे परंतु जब मतदान की बारी आयी तो उन्हें निराशा हाथ लगी. इनके नाम मतदाता सूची में तो थे परंतु उसमें डिलीट कर दिया गया था.
ऐसे लोगों में उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के बूथ संख्या 181 पर सलीमा खातून, अब्दुर कादिर, सविता देवी, सुवाबाई कन्या मध्य विद्यालय में सुखिया देवी एवं मीरा देवी भी मतदान से वंचित रह गयी. मतदान केंद्र संख्या 190 मध्य विद्यालय गलगलिया में रंजीता देवी, शालु गुप्ता, पार्वती देवी, अभिषेक गुप्ता, मतदान से वंचित हुए. इन लोगों ने जहां बीएलओ के प्रति नाराजगी देखी गयी.
पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में दिखा उत्साह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान देने वाले हजारों मतदाताओं में सैकड़ों मतदाता ऐसे रहे जिन्होंने पहली बार मतदान किया. ग्रामीण इलाका हो या शहरी. इन नये मतदाताओं में उत्साह देखा गया. चाहे मतदान केंद्र संख्या 101 में पहली बार मतदान करने आयी बबली हो या मतदान केंद्र संख्या 141 में पहली बार मतदान करने आयी डबली हो दोनों में उत्साह देखा गया. इस दोनों ने विकास व शिक्षा के लिए मतदान देने की बात कही. आदर्श मध्य विद्यालय में भी बड़ी संख्या में नये मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें सलाखा जैन, समता नखत, आयूषी, राधिका आदि ने बताया कि पहली बार मतदान का अनुभव था. मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान किया. नियंत्रण कक्ष से मतदान पर नजर रखे रहे थेे पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में संचालित चुनाव नियंत्रण कक्ष सुबह छह बजे से लगातार सक्रिय दिखा.
निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी संजय कुमार खुद यहां मौजूद रह कर ठाकुरगंज दिघलबैंक प्रखंड के 240 बूथों पर हो रहे मतदान पर नजर बनाये थे. वहीं अंचलाधिकारी मो इसमाइल, सीडीपीओ शशिकला सिंह, एलईओ मंजू मिश्रा के अलावे बाल विकास की महिला पर्यवेक्षिका पल्लवी सिह, स्वीटी कुमारी, प्रीति सिंह,
शिवांगी एवं रूबी कुमारी के अलावे इंदिरा आवास लेखापाल बुलबुल कुमारी, आवास सहायक रविकांत, कार्यपालक सहायक नजरुल इस्लाम के अलावे मनरेगा कर्मी प्रसाद झा एवं अनूज कुमार सक्रिय थे. नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मी मतदान केंद्र पर नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी से संपर्क बनाये थे.
पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार, पौआखाली, सुखानी, जियापोखर थाना क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार बूथों में दिखने को मिली. इन क्षेत्रों में अहले सुबह दस बजे तक पच्चीस फीसदी और दोपहर बारह बजे तक 48 से 50 फीसदी मतदान हो चुका था. तीन बजे तक यह आंकड़ा 55 फीसदी तक पहुंच गया. मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मुस्तैद थे.
मतदाताओं ने बिना किसी डर भय के और निष्पक्ष तरीके से अपना मतदान विभिन्न बूथों पर किया. पौआखाली, रसिया, पांचगाछी, डुमरिया, भौलमारा, साबोडांगी, भेलागुड़ी, कन्हैयाजी, बरचौंदी, खारूदह, खानाबाड़ी, सराकुड़ी आदि जगहों में विभिन्न स्कूलों, मदरसों में बने बूथ पर इलाके के मतदाताओं ने जम कर मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सड़कों पर दो पहिया, तीन पहिया वाहन का परिचालन जारी रहा. खारूदह बूथ पर सुरक्षा कर्मी ने मतदाताओं को पीटा, हंगामा पौआखाली थाना क्षेत्र के खारूदह बूथ नंबर 119 पर लगभग 45 मिनट तक मतदान का कार्य बाधित रहा. एक व्यक्ति की सुरक्षा कर्मी द्वारा पिटाई कर दिये जाने से मतदान बाधित रखा. इस दौरान लोगों ने जम कर इसका विरोध किया और इसकी सूचना बीडीओ और थाने को दी. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष महफूज आलम ने गुस्साये मतदाताओं को किसी तरह समझा बुझा कर मतदान चालू कराया. इसके बाद वहां पर शांतिपूर्वक मतदान का कार्य जारी रहा.
उधर इसी थाना क्षेत्र के खानाबाड़ी मध्य विद्यालय बूथ संख्या 105 में इवीएम की खराबी के कारण सुबह सात बजे के बदले करीब पौने आठ बजे मतदान चालू हुआ. वहीं सुखानी पुलिस ने भी एक युवक को हिरासत में लेकर कुछ देर बाद छोड़ दिया. युवक पर मतदान केंद्र के ईद गिर्द लगातार चहल कदमी का आरोप है. दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता काफी उत्साहित दिखे. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पंक्तिबद्ध खड़े होकर अपनी बारी बा इंतजार करते देखे गये. मतदान के दौरान पुरुषों के अनुपात में महिलाओं की अधिक संख्या रही. स्वीप द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान रंग लाया. चुनाव के दौरान बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान प्रखंड के सभी बूथों का जायजा लेते रहे.मतदाताओं व सुरक्षा कर्मियों के बीच नोक-झोंक चुनाव के दौरान मध्य विद्यालय दिघलबैंक बूथ संख्या 20 में छतीसगढ़ पुलिस के जवान ने कुछ मतदाताओं के साथ बदतमीजी की.
वहीं टप्पू कन्या विद्यालय बूथ संख्या 39 पर भी तिब्बत सीमा के जवान ने अपना पुलिसिया रौब दिखाते हुए कुछ मतदाताओं को केंद्र के बाहर से लौटा दिया. हालांकि लोगों द्वारा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों के देने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी.
इस दौरान भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील रही. एसएसबी 12वीं वाहिनी की डी कंपनी मोहामारी के कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर ललित मोहन डोभला ने बताया कि सीमा सील के साथ साथ नेपाली एपीएफ के जवानों के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की गयी. दिघलबैंक में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. सीमा पर एसएसबी के जवान डॉग स्क्वायड के साथ गश्ती करते नजर आ रहे थे.
पेट्रोलिंग में विकास शर्मा, राजीव कुमार, अरविंद बमडेरा, धमेंद्र सिंह, शेष कुमार, रोहित कुमार, नील कंड स्वामी, रविंद्र कुमार, वहीं नेपाली आर्मी इशाक अंसारी, ईश्वरी भट्टाई, अमृत राय, शंभु गारिमा, शलुधन ठाकुर सहित अन्य लोग साथ थे.