किशनगंज : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिमलबाड़ी आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 154 पर वीवी पैड की निगरानी के लिए सृजित ऑपरेटर पद पर तैनात चुनाव कर्मी की बुधवार को अचानक मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी. मृतक एहसान अली पिता मो इसमाइल जिले के कोचाधामन […]
किशनगंज : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिमलबाड़ी आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 154 पर वीवी पैड की निगरानी के लिए सृजित ऑपरेटर पद पर तैनात चुनाव कर्मी की बुधवार को अचानक मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी. मृतक एहसान अली पिता मो इसमाइल जिले के कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी पंचायत स्थित मोहम्मदनगर निवासी बताया जाता है.
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार ने बताया कि एहसान एनपीएस उत्तर टोला बुआलदह में पंचायत टेक्नीकल के पद पर तैनात था तथा विधानसभा चुनाव के दौरान उसकी नियुक्ति सिमलबाड़ी आदर्श मध्य विद्यालय में की गयी थी. बुधवार को मतदान कर्मियों के बूथ संख्या 154 में योगदान देने के बाद वह पड़ोस के बाजार में चाय पीने चला गया था, जहां से वह कुछ ही देर बाद लौट आया था.
परंतु लौटने के कुछ ही देर बाद वह पसीने से तर-बतर हो गया. सभी मतदान कर्मियों ने उसे फौरन कुरसी पर बैठाया तथा पंखा झेल उसे पानी भी पिलाया. परंतु उसकी स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ती चली गयी. उसकी बिगड़ती स्थिति को देख साथी मतदान कर्मियों ने उसे वाहन पर लाद फौरन स्थानीय सदर अस्पताल ले आये,
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिलते ही जिले के आलाधिकारी फौरन सदर अस्पताल पहुंच गये और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी. बुधवार देर संध्या स्थानीय सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया.