कन्हैयाबाड़ी : यहां न तो कोई हिन्दूू है और न ही कोई मुसलमान, है तो बस एक हिन्दुस्तानी. ये धरती हिंदू-मुसलिम एकता की उपजाऊ भूमि है जिसे खंडित करना फिरकापरस्तों के बस की नहीं. उक्त बातें किशनगंज के सांसद सह कांग्रेसी नेता मौलाना असरारुल हक कासमी ने कोचाधामन विधान सभा चुनाव के महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के समर्थन में उनके चुनावी सभा मौधो हाट व रहमत पाड़ा में कही़
उन्होंने कहा कि जब हमारे ऊपर विपदा आती है तो हम जाति की बात नहीं करते बल्कि एक इंसान होने के नाते दूसरे पीड़ित भाई को मदद करते हैं. मगर आज इसी हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अपनी सारी मशीनरी को लगा चुकी है़, जिसका साथ देने के लिए आईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी सक्रिय है़ इन फिरकापरस्तों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. हम हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए फिरकापरस्त ताकतों को मंसूबों को विफल कर दे.