18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताउम्र याद रहेगा किशनगंज : पनवर

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित बीएसएफ हेड क्वार्टर की कमान संभाल रहे डीआइजी एके पनवर की पदस्थापना पंजाब के होशियारपुर खड़का स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के डीआइजी पद पर हो जाने के बाद गुरुवार को उन्हें साथी बीएसएफ पदाधिकारी व जवानों ने भावभीनी विदाई दी. इस मौके पर जहां बीएसएफ अधिकारियों ने उनकी कार्य प्रणाली […]

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित बीएसएफ हेड क्वार्टर की कमान संभाल रहे डीआइजी एके पनवर की पदस्थापना पंजाब के होशियारपुर खड़का स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के डीआइजी पद पर हो जाने के बाद गुरुवार को उन्हें साथी बीएसएफ पदाधिकारी व जवानों ने भावभीनी विदाई दी.

इस मौके पर जहां बीएसएफ अधिकारियों ने उनकी कार्य प्रणाली की प्रशंसा की वहीं साथी जवानों ने उनके संग बिताये गये स्वर्णिम पलों को याद किया. इस मौके पर श्री पनवर ने कहा कि किशनगंज में उन्हें जो प्यार व सम्मान मिला है उसे वे ताउम्र नहीं भूल पायेंगे. उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश की सीमा भारत के अन्य अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से अलग है. दोनों देशों के बीच बेटी रोटी का संबंध होने के कारण सीमा क्षेत्र में थोड़ी नरमी बरतनी पड़ती है.

इसके बावजूद बीएसएफ जवान पूरी मुस्तैदी से व सजगता से सीमा की रक्षा में तैनात रहते है. नतीजतन पशु तस्करी, नशीले दवाओं की तस्करी, जाली नोट की तस्करी आदि पर पूर्ण विराम लग गया है. उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में शांति बनाये रखने में बीआरडी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान स्थानीय प्रशासन ने भी उन्हें भरपूर सहयोग किया परंतु शहर में व्याप्त गंदगी दूर करने का उनका सपना अधूरा रह गया.

घटित सीकू प्रकरण में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीएसएफ पर लगे सारे आरोप आधारहीन व बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान बीएसएफ जवानों के लिए कई दूरगामी योजनाएं बनायी गयी और उन्हें धरातल पर भी उतारा जिसका लाभ बीएसएफ जवानों व उनके परिवारों को मिलने लगा है. इस मौके पर लखविंदर सिंह गिल, पीके रंजन, जीएस रावत, संजीव सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें