किशनगंज : एक व्यक्ति के रक्तदान से दूसरे व्यक्ति को जीवन मिलता है. रक्तदान के लिए रक्तदाताओं की जितनी भी सराहना की जाये कम होगी. मानवता की रक्षा की कोई कीमत नहीं हो सकती.
ये बातें शुक्रवार को किशनगंज रेडक्राॅस के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कही. वे महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रेडक्रास द्वारा समाहरणालय में आयोजित रक्तदान शिविर में बोल रहे थे.
श्री पराशर ने कहा कि सशक्त सरकार के लिए करें मतदान एवं किसी की जीवन बचाने को करें रक्तदान. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा राक्तदान करने से मानव शरीर पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता है. बल्कि समय-समय पर रक्तदान करते रहने से शरीर बीमार मुक्त व चुस्त-दुरुस्त बना रहता है.
मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि देश को मजबूती प्रदान करने व बेहतर सरकार बना कर देश की प्रगति का गाथा लिखने के लिए पांच नवंबर को मतदान अवश्य करें. मौके पर अपर समाहर्ता रामजी शाह, डीडीसी संजय कुामर, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक भारत भूषण, डीएम का विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश गुप्ता, जिला अपर सूचना जन संपर्क पदाधिकरी मनीष कुमार, डाॅ एनके सिंह, डाॅ आरपी सिंह, डाॅ सचिन प्रसाद, रेड क्रॉस सोसायटी का सचिव डाॅ उमेश नंदन सिन्हा आदि मौजूद थे.