दिघलबैंक : प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मंगलवार को स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये गये.
मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर तालगाछ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालटोली, मध्य विद्यालय गर्न्धवडांगा, धनतोला, मिर्धगडांगी विद्यालय से बच्चों द्वारा रैली निकाला गया. मतदाता रैली में डीडीसी संजय कुमार, बीडओ नर्मदेश्वर झा ने रैली में भाग लिया एवं गांवगांव जाकर लोगों को मतदान करने की अपील की एवं मतदाताओं को शपथ भी दिलाया.
बीडीओ श्री झा ने लोगों को बताया कि लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव और इस पर्व में सभी लोग भाग लें अपने मतदान का प्रयोग करें. मालटोली स्कूल के प्रधान शिक्षक अभिराम कुमार, तालगाछ स्कूल के प्रधान शिक्षक अंजार आलम, शिक्षक अहसन जफर, माहिर, विनोद मोहन यादव, प्रभाकर यादव, अरूण साह, नव प्राथमिक विद्यालय वृंदावन की शिक्षिका रानी कुमारी, अर्चना कुमारी, सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित अन्य लोग उपस्थित थे.