प्रतिनिधि किशनगंज : मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने जिस चोर को रंगे हाथ पकड था. वह स्थानीय सदर अस्पताल से गुरुवार संध्या पुलिस हिरासत से फरार हो गया.
इसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गयी. हालांकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी समाचार प्रेषण तक उसकी तलाश में जुटे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के मोतीहारा तालुका स्थित खलसामा गांव निवासियों ने दिन दहाड़े गांव से मवेशी चोरी कर भाग रहे चोर नासीर अली पिता यासीन अली, ढोलोगच्छ, रामगंज, इस्लामपुर निवासी को पकड़ा था तथा पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.
स्थानीय पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भरती करा दिया था.सदर अस्पताल के कमरा नंबर 50 में उसका इलाज चल रहा था तथा सुरक्षा में पुलिस की तैनाती भी कर दी थी. बुधवार संध्या नासीर ने जब पुलिसकर्मियों से बाथरूम जाने की बात कही, तो चंदेश्वर यादव नामक सिपाही उसे लेकर बाथरूम चला गया.
दो सिपाही कमरे में ही रह गये. इस दौरान मौका पाते ही नसीर ने चंदेश्वर यादव पर हमला बोल दिया और हथकड़ी खोल कर फरार हो गया. भागने के दौरान नासिर की चंदेश्वर के संग हाथापाई भी हुई, पर वह फरार होने में सफल रहा. सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा है, पर कैमरा फुटेज को काफी खंगाले जाने के बावजूद नासीर मुख्य द्वार से बाहर निकलता नहीं दिखा.
इससे पुलिस समाचार प्रेषण तक अस्पताल का चप्पा चप्पा खंगालने में जुटी थी.