किशनगंज : सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा इसी वर्ष नवंबर के अंत तक हो सकती है. वे स्थानीय एमजीएम कॉलेज सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र में कमजोर सरकार बैठी है. इसका नेतृत्व एक कमजोर प्रधानमंत्री कर रहे हैं.
जिस कारण देश की संप्रभुता आज खतरे में पड़ गयी है. केंद्र सरकार के मंत्रियों के द्वारा किये गये करोड़ों के घोटाले नित प्रतिदिन उजागर हो रहे है. सरकार सीबीआई जांच का बहाना कर तथा उसे अपने प्रभाव में लेकर रिपोर्ट बदलने का कार्य कर रही है. देश का विकास लगभग रुक सा गया है. उन्होंने कहा कि अरबों रुपये के कोयला घोटाले के वक्त कोयला मंत्रलय मनमोहन सिंह के पास था.
जिस कारण हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उनसे इस्तीफे की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 साल के शासन के दौरान विकास नदारद रहा जबकि बीजेपी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में विकास की गंगा बहा दी. देश के बीजेपी शासित राज्यों में जहां अमन चैन कायम है. प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो के कारण आज प्रत्येक बिहार वासी को बिहारी कहलाने पर गर्व हो रहा है.
उन्होंने अकलियत के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ विकास की राजनीति करती है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेता धमेंद्र प्रधान ने केंद्र सरकार को घोटलेबाजों की सरकार बताते हुए कहा कि सीबीआई का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री को बचाया जा रहा है. परंतु सर्वोच्च न्यायालय के कड़े फटकार के बाद सीबीआई ने सच को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र के मंत्रियों से होते हुए भ्रष्टाचार की आग कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी तक पहुंच गयी है.
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री से इस्तीफे तक की पेशकश कर डाली. इससे पूर्व नेता द्वय ने किशनगंज आगमन के दौरान जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह भव्य स्वागत किया. इस मौके पर यात्रा पथ को पोस्टरों, बैनरों, झांडों, तोरणद्वारों से पूरी तरह पाट दिया गया था. वहीं समारोह में भी दूर दराज इलाकों से आये कार्यकर्ताओं के साथ साथ सीमांचल के सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* उपमुख्यमंत्री ने कहा- केंद्र की कमजोर सरकार के कारण देश की संप्रभुता को खतरा
* सीबीआइ का दुरुपयोग कर बचाया जा रहा है प्रधानमंत्री को : धमेंद्र प्रधान