किशनगंज : भाजपा का मुसलिम बेदारी मुहिम रथ बुधवार को किशनगंज पहुंचा. पटना गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 26 अगस्त को आयोजित होने वाले मुसलिम बेदारी मुहिम कार्यक्रम में जिले के मुसलिम समुदाय के लोगों को शामिल होने के लिए अपील करने हेतु मुसलिम बेदारी मुहिम टीम किशनगंज पहुंची है.
टीम का नेतृत्व कर रहे मुहिम के सह संयोजक दानिश आबदीन ने बताया कि विरोधी राजनीतिक दल भाजपा को लेकर गलत प्रचार प्रसार कर मुसलमानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं. जो लोग अल्पसंख्यक का भला नहीं चाहते है वैसे लोग मुसलमानों को भाजपा से दूर रख कर अपनी राजनीति रोटी सेक रहे हैं.
इसलिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मुसिलम बेदारी मुहिम के संयोजक जमशेद अशरफ ने मुसलमानों के बीच फैले भ्रम को तोड़ने का बीड़ा उठाया है. दानिश आवदीन ने कहा कि सूबे के अकलियत आगामी 26 अगस्त को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
ताकि मुस्लिम समाज की राजनीतिक में उन्हें उनका स्थान मिल सके. इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शमीम अशरफ के अलावे अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.