21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोड वाहनों का खेल जारी

किशनगंज: डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने किशनगंज में लहरा एवं बहादुरगंज में एलआरपी चौक के समीप बेरियर लगवा कर ओवर लोड ट्रकों के परिचालन पूर्णत: बंद कराने को लेकर पदाधिकारियों को तैनात करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद भी शाम ढलते ही प्रत्येक दिन एक सौ से अधिक पाकुड़ गिट्टी लदे ट्रक जिले की […]

किशनगंज: डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने किशनगंज में लहरा एवं बहादुरगंज में एलआरपी चौक के समीप बेरियर लगवा कर ओवर लोड ट्रकों के परिचालन पूर्णत: बंद कराने को लेकर पदाधिकारियों को तैनात करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद भी शाम ढलते ही प्रत्येक दिन एक सौ से अधिक पाकुड़ गिट्टी लदे ट्रक जिले की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल स्थित रामपुर में आकर खड़े हो जाती है और सुबह होते होते सभी ट्रक लहरा व एलआरपी बेरियर को क्रॉस कर जाते है.
इंट्री माफिया के इशारे से होता है काम
जिले में ओवर लोड ट्रकों के परिचालन का आलम यह है कि ओवर लोड ट्रकों के जिले की सीमा से पार कराने के लिए दर्जनों इंट्री माफिया सक्रिय है जो संबंधित विभाग के पदाधिकारी से तालमेल कर निर्धारित अवैध शुल्क की लेन देन कर ट्रक ट्रक पार किया करते है.

परंतु वर्तमान डीएम श्री पराशर द्वारा इंट्री पर नकेल करने के बाद से संबंधित विभागों के पदाधिकारी अपना दामन बचाने के लिए हाथ खड़े कर लिये है. इंट्री माफिया पदाधिकारियों की रैकी कर गाड़ी पार कराने का रास्ता अख्तियार कर लिया है. इन कार्य में इंट्री माफिया के साथ साथ गिट्टी के एक स्प्लायर भी सक्रिय हो गया है. गुलाब नाम के इस सप्लायर के दर्जनों ओवर लोड ट्रक किशनगंज की सीमा में प्रवेश करता है. सप्लायर ने ट्रक पास कराने के लिए कई युवकों का एक नेटवर्क तैयार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें