23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न दिन में चैन और न रात में आ रही नींद.

कन्हैयाबाड़ी: पिछले चार-पांच दिनों से आ रहे लगातार भूकंप से लोगों के मन में डर घर गया है. लोगों का कहना है कि जरा सी भी आहट से दिल घबरा उठता है न जाने क्या होगा? इस तरह के सवाल घर कर जाती है. कोचाधामन प्रखंड सेविका सहायिका संघ की सचिव निभा कुमारी का कहना […]

कन्हैयाबाड़ी: पिछले चार-पांच दिनों से आ रहे लगातार भूकंप से लोगों के मन में डर घर गया है. लोगों का कहना है कि जरा सी भी आहट से दिल घबरा उठता है न जाने क्या होगा? इस तरह के सवाल घर कर जाती है. कोचाधामन प्रखंड सेविका सहायिका संघ की सचिव निभा कुमारी का कहना है कि जब से भूकंप आया है तब से एक चिंता सताने लगी है कि लगातार भूकंप क्यों आ रहा है, क्या होगा.

गृहिणी रेणु सिन्हा कहती है कि जब भूकंप आया था मैं किशनगंज में थी. मेरे मन में तरह-तरह के ख्याल आते रहे. घर में बेटा-बेटी किस प्रकार होगा. क्योंकि मेरा चारों बच्च चार जगह था जिसे मैं तब से नजरों के सामने ही रखना चाहती हूं. लिसू सिन्हा एवं प्रतिमा सिन्हा कहती है भूकंप के दिन से रतजगा कर घर के बरामदे में रात बिता रही हूं.

कमलपुर पंचायत की उद्दीपिका बिरौनवाला कुमारी कहती है कि मैं लगातार सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से संपर्क कर केंद्रों पर चौकन्ना रह कर नन्हें बच्चों पर पूरी नजर रखने की सलाह दे रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें