किशनगंज: इंडोर स्टेडियम में जिला शतरंज संघ द्वारा प्रथम श्रीयश मित्तल स्मृति जूनियर रनिंग चैलेंजर्स ट्रॉफी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शिशु निकेतन विद्यालय का प्रशांत भारद्वाज अपने सातों प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर चैंपियन बना. उसे शानदार श्रीयश मितल रनिंग ट्रॉफी के साथ साथ नकद एक हजार रुपया भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवन बीमा निगम के विकास पदाधिकारी उदय शंकर दूबे, उपाध्यक्ष बिमल मितल ने संयुक्त रूप से पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया.
प्रतियोगिता के प्रारंभ में खिलाड़ियों को संघ परिवार के दीप कुमार, वितीन अग्रवाल, अमोद कुमार साह, मंजू झा, हीरा लाल साह, अभिनय कुमार, दुलाल कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया तथा सबका मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पोठिया, ठाकुरगंजसहित शहर के विभिन्न विद्यालयों से कुल 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिनके बीच 55 सौ रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप वितरित की गयी. मुख्य निर्धायक निरोज खान ने शीर्ष के 30 स्थानों में जग बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी.
जिसमें प्रशांत भारद्वाज, श्रेया दास,हर्ष जालान, पूजा कुमारी पाल, प्रियांशु रंजन,चेतन दुगड़, दीप शंकर, प्रज्ञा केशरी, आदित्य श्रीवास्तव, बलराम अग्रवाल, रोहित मितल, गुनगुन दास, दिलकोशी, पूर्ण अवनीश, श्याम कुमार, उतम कुमार, मशकुर आलम, समीर कुमार रामदास, युवराज सिंह,विशाल कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार, राहुल कुमार, चिराग कुमार, सेंटु कर्मकार,किरण कुमार, केशव अग्रवाल, मुन्नी कुमारी, दीपाशु,चंद्रशेखर शामिल है.
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रीयश का था दबदबा
संघ के महासचिव शंकर नारायण दता ने बताया कि बाल खिलाड़ी स्वर्गीय श्रीयश स्थानीय व्यवसायी एवं समाज सेवी ललित मितल का पौत्र था, जो महज सात की उम्र में भी शतरंज खेल के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका था. उसने स्थानीय तौर पर कई प्रतियोगिताएं जीती थी तो दो बार अपने आयु वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने सूबे का प्रतिनिधित्व किया. दुर्भाग्य से आज वह हमारे बीच नहीं है. पिता बिमल मितल ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष से प्रति वर्ष वर्ग 6 तक पढ़ाई करने वाले छोटे बच्चों के बीच आयोजित करवाये जाने वाले प्रतियोगिताओं के माध्यम से उसे अपने प्रियजनों की स्मृति में जीवित रखने का प्रयास किया जायेगा.