किशनगंज : संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को किशनगंज पहुंचे. वायुमार्ग से पश्चिम बंगाल स्थित बागडोरा एयरपोर्ट उतरे और वहां से सड़क मार्ग से किशनगंज पहुंचे. वह कल, मंगलवार को किशनगंज में सरस्वती शिशु मंदिर के नये भवन का उदघाटन करेंगे. किशनगंज आगमन पर स्वयंसेवकों ने भागवत का स्वागत किया.
कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह एमजीएम मेडिकल कालेज के अध्यक्ष सरदार बलवंत सिंह रामूवालिया करेंगे.