25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता सहित तीन के घर चोरी

किशनगंज पुलिस की निष्क्रियता एक बार फिर उजागर हुई है. बुधवार की रातचोरों ने रुईधासा खानका मोहल्ले के पांच घरों में धावा बोल पुलिस कोजबरदस्त चुनौती दी है. एक रात पांच घरों में चोरी होने से लोगों में भय है.घटना के समय घर के सभी सदस्य सोये थे. बुधवार की रात्रि जिला युवा जदयूअध्यक्ष परवेज […]

किशनगंज पुलिस की निष्क्रियता एक बार फिर उजागर हुई है. बुधवार की रातचोरों ने रुईधासा खानका मोहल्ले के पांच घरों में धावा बोल पुलिस कोजबरदस्त चुनौती दी है. एक रात पांच घरों में चोरी होने से लोगों में भय है.घटना के समय घर के सभी सदस्य सोये थे. बुधवार की रात्रि जिला युवा जदयूअध्यक्ष परवेज आलम गुड्डू के घर ग्रिल का ताला तोड़कर चोरों ने 20 भर सोनेका आभूषण, 96000 रुपये का समान चुरा ले गए. चोरों ने उनके बहनोईइमरान के घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया लेकिन सामान गायब होनेका पता नहीं चला पाया है. इसके बाद मुजफ्फर के घर में चोरों ने हाथ साफकिया.
जदयू युवा जिलाध्यक्ष परवेज आलम जिस कमरे में सोये हुए थे, उसीकमरे में रखे लॉकर को तोड़कर चोरों ने केवल सोने के आभूषण ले लिए वरन96000 नकदी भी लेकर चलते बने. नींद खुली तो परवेज को पेंट गिरा मिला.उन्होंने पत्नी को जगाया. जैसे ही पत्नी की नजर लॉकर पर गई तो वह सन्न रहगई और दहाड़ मारकर रोने लगी. घटना की सूचना श्री गुडडू ने फौरन सदरथानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद को दी. बिना समय गंवाये मौके पर पहुंचथानाध्यक्ष श्री अहमद तहकीकात में जुट गए. उन्होंने फौरन एसएसबी श्वान दस्ताको मंगवाया और जांच करायी. हालांकि श्वान दस्ता कई जगहों को चिह्न्ति किया
है. इसी पर पुलिस अपनी तहकीकात शुरू कर दी है.
बढ़ती चोरी की घटनाओं से दहशत
किशनगंज . शहर में हाल के दिनों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों भय है.
किशनगंज मुख्यालय समेत पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की तथा अन्य आपराधिकघटनाओं में हृुई वृद्धि से आमजन चिंतित हैं. बुधवार की रात्रि शहर के रूईधासा खानकास्थित तीन घरों में एक ही रात में हुई चोरी की घटना दर्शाती है कि अपराधियों हौंसलेबुलंद है. पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पारहा है. कुछ दिन पूर्व ही पोठिया प्रखंड में हुई डकैती की घटना एवं कई देशी बम भीबरामद होने से लोगों में सनसनी फैल गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार बीती रातचोरों ने युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रवेज आलम गुड्डू सहित इमरान आलम एवं मु3फ्फररहमान के घर पर हाथ साफ कर डाला. जानकारों की मानें तो युवा जदयू जिलाध्यक्षके घर से लाखों रुपये के जेवरात तथा नकदी, इमरान आलम के घर से नकदी तथामुजफ्फर रहमान के घर से सामान तथा नकदी लेकर फरार हो गया. बाद में खोजीकुतों की मदद से पूर इलाके की छानबीन की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी
स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. मौके पर पहुंचेएसडीपीओ मो कासीम तथा थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि पुलिस हरबिंदुओं पर गहन छानबीन कर रही है.
श्वान दस्ते को भी बुलाया गया
इस संबंध में एसडीपीओ मो कासीम ने कहा कि एसएसबीके श्वान दस्ता को भी बुलाया गया है और जांच की जा रहीहै.जल्द ही घटना में शामिल चोरों को पुलिस गिरफ्तार करलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें